
धनबाद :बुधवार 2 जुलाई को धनबाद जिला डेकोरेटर एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक हिरापूर के गीताश्री मैरेज हाॅल मे प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई। सर्वप्रथम 2022-2025 की कमिटी को भंग करने के पुर्व महासचिव विश्वनाथ सिंह के द्वारा तीन वर्षो मे किये गए कार्यो पर चर्चा की ।उसके उपरांत राजगज क्षेत्र को आज की बैठक में नये शाखा की घोषणा ऐसोंशियसन के पुरानी कमिटी के द्वारा की गई। कमिटी के द्वारा अपने ऐसोंशियसन के भवन निर्माण हेतु जमीन पर चर्चा कर बहुत जल्द जमीन खरीद की जाएगी। प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा पुरानी कमिटी को भंग कर नया चुनाव प्रभारी में मुख्य रूप से मनजीत सिंह, भरतजी भगत चन्दन सेन और विकास सरकार को चुना गया।चुनाव की तिथी 7 सितम्बर को की जायेगी। जिले भर में कुल 20 शाखा है।सभी 20 शाखाओ में 15 अगस्त से 25 अगस्त 2025के बीच चुनाव करा ली जायेगी।सभी सदस्य से आग्रह की गई 31 जुलाई तक अपने अपने सदस्यता शुल्क जमा कर देने की बात की गई। बैठक में मनौवर रब्बानी, गुडडु साव,प्रवीण कुमार द्वारिका तिवारी ,संजय कुमार,प्रसाद तिवारी,पुरूषोत्तम कुमार, रंजन गौतम चक्रवर्ती के साथ साथ सभी शाखाओ के पदाधिकारी उपस्थित हुए।