
धनबाद पहुंचे बोकारो रेंज के आईजी क्रांति कुमार गाड़ीदेशी ने समाहरणालय के पुलिस सभागार में एसएसपी प्रभात कुमार, सीटी एसपी, ग्रामीण एसपी और सभी डीएसपी के साथ बैठक किए। मीडिया से बात करते हुए आईजी क्रांति कुमार गाड़ीदेशी ने कहा कि मेरे पदभार ग्रहण के बाद धनबाद का पहला दौरा है। बैठक में सभी से जाना कि यहां किस तरह की क्राइम होती है। साथ ही आने वाले मोहर्रम को लेकर चर्चा हुई जिसमें कई दिशा निर्देश दिए गए। कहा कि बोकारो में कुछ क्राइम की घटना हुई है जिसपर कार्रवाई की जा रही। रेंज में कुछ नए एसपी भी आए है सभी जिलों में बैठक की जा रही है।