
वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देश पर गोविंदपुर थाना पुलिस ने ट्रक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।इस मामले की जानकारी धनबाद मुख्यालय-1 के डीएसपी शंकर कामती ने प्रेस वार्ता के दौरान दी। बता दे की थाना प्रभारी बिष्णु प्रसाद राउत के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने इस गिरोह के मास्टरमाइंड समेत तीन अपराधियों को पकड़ने में सफलता पाई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दस लाख पांच हजार रुपये नकद, 11 ट्रकों के पार्ट्स, बॉडी कटिंग का सामान, गैस कटर और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी मुख्तार अंसारी,दूसरा आरोपी दिलीप ठाकुर उर्फ विवेक मुखर्जी,तीसरे आरोपी राजीबुल शेख के रूप में हुई है।इस मामले की जानकारी धनबाद मुख्यालय-1 के डीएसपी शंकर कामती ने प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि गिरोह काफी समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। ट्रकों को काटकर उनके पार्ट्स अलग-अलग जगहों पर बेचा जाता था।पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।