
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) सीसीएसओ धनबाद द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत धनबाद में पहली बार निशुल्क मॉड्यूलर कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जीवन ज्योति संस्थान (रोटरी क्लब ऑफ इंडिया द्वारा संचालित) के सहयोग से आयोजित होगा।इस दो दिवसीय शिविर का आयोजन आगामी 28 एवं 29 जून को जीवन ज्योति स्कूल, बेकार बाँध, धनबाद परिसर में किया जाएगा। शिविर में दिव्यांगजनों को अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित मॉड्यूलर कृत्रिम अंग पूरी तरह निशुल्क प्रदान किए जाएंगे। इन कृत्रिम अंगों की बाजार में कीमत लगभग 16,000 रुपये है, लेकिन शिविर के माध्यम से इसे दिव्यांगजनों के लिए मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा।सेल धनबाद प्रबंधन ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें बेहतर जीवन जीने में सहायता प्रदान करना है। प्रबंधन के अनुसार, ऐसे शिविर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होते हैं।जीवन ज्योति संस्थान के प्रतिनिधियों ने जानकारी दी कि अब तक 130 लोगों का पंजीकरण पूरा हो चुका है। जो भी इच्छुक लाभार्थी शिविर में शामिल होकर निशुल्क कृत्रिम अंग प्राप्त करना चाहते हैं, वे पूर्व पंजीकरण करा सकते हैं।सेल प्रबंधन और जीवन ज्योति संस्थान ने समाज के सभी जरूरतमंद दिव्यांगजनों से अपील की है कि वे इस शिविर का लाभ उठाएं और अपने जीवन में नई उम्मीद लेकर आएं।