
धनबाद:हाड़ी जाति समाज सुधार समिति सोमवार को सात सूत्री मांगपत्र उपायुक्त को सौंपा।समिति ने मांगपत्र में उल्लेख किया है कि झारखण्ड सरकार के बेवसाईट झारनेट के अनुसूचित जाति सूची में हाड़ी जाति को हारी जाति दर्ज कर दर्शाया जा रहा है, जिससे समाज के लोगों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है, जाति प्रमाण पत्र हाड़ी जाति (अनूसूचित जाति) के आधार पर ही बने इसे लेकर भूल सुधार कर झारखण्ड सरकार के बेवसाईट झारनेट में हाड़ी किया जाय। डेली वेजेज सफाई कर्मी को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी ठेकेदार के द्वारा नहीं दिए जाने की शिकायत करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की गई।साथ ही ई.पी.एफ. की कटौती तथा बडे पैमाने पर हो रही ठगी के विरुद्ध कार्रवाई हो।ठेकेदार द्वारा डेली वेजेज कर्मी को दिया जाने वाला न्यूनतम मजदूरी कर्मी के बैंक खाता में डालकर पुनः कर्मी पर दबाव डालकर बैंक से निकासी करा लिया जाता है, जिसपर भी उचित कार्रवाई की जाए.श्रम अधिनियम कानुन के तहत एसएनएमएमसीएच धनबाद के सभी डेली वेजेज कर्मी का बायो-मैट्रीक हाजिरी नहीं लिया जाता और ना ही पेमेन्ट स्लीप और ई.पी.एफ. का स्लीप ही दिया जाता है इसपर भी कार्रवाई हो तथा डेली वेजेज कर्मी को ठेकेदार द्वारा आई कार्ड उपलब्ध कराया जाए।जिले में कई वर्षों से सफाई कर्मी की बहाली नहीं हुईं है,अविलम्ब बहाली करायी जाए.डेली वेजेज कर्मी को वेतन कम देने का मामला एवं दुर्व्यवहार करना तथा कार्य अवधि आठ घंटा के बजाय बारह घंटा कार्य लेने के मामले पर अंकुश लगे.प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष किशोर हाड़ी, कार्यकारी अध्यक्ष कार्तिक हाड़ी, महासचिव भुचू हाड़ी, कोषाध्यक्ष विजय हाड़ी, कार्यालय सचिव नारायण हाड़ी, रक्षा मंत्री भोला हाड़ी,युवा समिति के उपाध्यक्ष मनोज हाड़ी शामिल थे।