
बगोदर ( गिरिडीह )जिला प्रशासन गिरिडीह, प्रखंड विकास पदाधिकारी बगोदर, सरिया एवं आदर्श फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में झारखण्ड राज्य से विलुप्त हो रही आदिम जनजाति बिरहोर परिवार के सदस्यों को शत – प्रतिशत आधार कार्ड से जोड़ने हेतु PM-JANMAN के तहत इन दिनों बगोदर एवं सरिया में विशेष शिविर का आयोजन कर 5 साल से 18 साल तक की उम्र के बिरहोर परिवारों का आधार कार्ड पंजीकरण करवाया जा रहा हैं lसरकार का संकल्प एवं लक्ष्य है एक भी जनजाति एवं आदिम जनजाति परिवार आधार कार्ड से वंचित ना रह जाएं,वर्तमान परिवेश में सभी योजनाओं के आवेदन प्रक्रिया से लेकर बैंक एकाउंट खुलवाने तक आधारकार्ड का होना अनिवार्य है, आधारकार्ड पंजीकरण हेतु जन्म प्रमाण पत्र होना नितांत आवश्यक है, मगर बिरहोर परिवार के सदस्यों के पास जन्म प्रमाण पत्र ना होने की वजह से आधार कार्ड पंजीकरण में दिक्क़त आ रही थी lसरकार ने जन्मप्रमाण पत्र की समस्या से निजात दिलाने हेतु बिरहोर परिवार के सदस्यों का सम्बंधित प्रखंडों के अंचल अधिकारी से स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र जारी कर आधार कार्ड पंजीकरण करवाने का निर्देश जारी किया है ताकि एक भी बिरहोर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित ना रह सकें lआदर्श फाउंडेशन के सचिव सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया की डोर टू डोर सर्वे का आधार कार्ड से वंचित बिरहोर परिवारों को चिन्हित कर स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र बनवाने एवं आधार कार्ड पंजीकरण हेतु आयोजित शिविर में हर संभव सहयोग में हमारी टीम गिरिडीह ही नहीं बल्कि कोडरमा, हजारीबाग एवं चतरा में विगत तीन सालों से निरंतर कार्य कर रही है lविगत तीन साल के दौरान चारो जिला प्रशासन के सहयोग से अब तक कुल 89 बार आधारकार्ड पंजीकरण हेतु विशेष शिविर का आयोजन करवाया जा चुका है, 4851 आधार कार्ड पंजीकरण हुए जिसमें से दस्तावेज के अभाव में 1649 लोगों का आधार कार्ड पंजीकरण रद्द हुआ, जिसके लिए फिर से प्रयास जारी है lगिरिडीह जिला अंतर्गत बगोदर प्रखंड स्थित बिरहोर टंडा कालीचट्टान में एवं बिरहोर टंडा बूंढाचांच और सरिया प्रखंड के बिरहोर टंडा कालापत्थर में विशेष शिविर के माध्यम से बिरहोर परिवार के कुल 46 बिरहोर परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड पंजीकरण और एक दर्जन से ज्यादा आधार कार्ड अपडेट भी हुआ है l