
52 यूनिट रक्त संग्रहित, 55 लोगों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया धनबाद: विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान महा-उत्सव एवं रक्तदाता सम्मान पखवाड़ा के तहत मारवाड़ी युवा मंच,धनबाद कोल सिटी शाखा एवं झरिया समृद्धि शाखा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 22 जून को श्री अम्बे विला अपार्टमेंट, शास्त्री नगर, धोबाटांड़, धनबाद के भवन परिसर में रक्तदान व निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत उद्घाटन शाखा के मार्गदर्शक सह झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण गोयल, प्रांतीय मंडलीय उपाध्यक्ष नरेश केजरीवाल एवं प्रांतीय सहायक मंत्री राजीव सांवतिया की उपस्थिति में संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। तत्पश्चात दोनों ही शाखा के पदाधिकारियों व युवा सदस्यों द्वारा शिविर में पधारे सभी अतिथियों को पौधा,अंग वस्त्र एवं प्रतिक चिन्ह देकर स्वागत और सम्मानित किया इस शिविर में कुल 55 लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया।वहीं अत्यंत जोश और उमंग दिखाते हुए दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए आग्रही वीर रक्त वीरांगनाओं ने बढ़ चढ़कर उत्साह पूर्वक हिस्सा ले मानवता की मिसाल पेश की एवं जिनसे संग्रहित कुल 52 यूनिट रक्त को एस. जेस. ब्लड सेंटर को सुपुर्द कर दिया गया। इन वीर रक्तदाताओं में कई दानी ऐसे भी थे जिन्होंने अपने जीवन का प्रथम रक्तदान किया जिनमें सुश्री आयुषी वसिष्ठ, स्वाति अग्रवाल, दीनानाथ मंडल, नीरज गुप्ता आदि थे। इनके अलावा झरिया शाखा के पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर साह ने भी शिविर में अपने जीवन का 38 वाँ रक्तदान कर यह संदेश प्रेषित किया कि युवाओं को इस महादान में बढ़ – चढकर हिस्सा लेना चाहिए। सभी रक्तदाताओं को उनके अप्रतिम योगदान को नमन और साधुवाद करते हुए प्रशंसा पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।शिविर में पधारे अतिथियों ने अपने अभिवादन में बताया कि हर धर्म मानवीय मूल्यों की वकालत करता है और रक्तदान करने से मानव जीवन बचता है। इसलिए सभी युवाओं को इस महादान में निर्भय होकर हिस्सा ले मानव धर्म का निर्वहन करना चाहिए। वहीं आयोजक दोनों शाखाओं के पदाधिकारियों ने बताया कि यह रक्तदान शिविर पूरी तरह मानवता को समर्पित है एवं हमारा उद्देश्य केवल जरूरतमंदो की मदद कर अधिक से अधिक लोगों तक रक्त पहुंचाना है, क्योंकि संसार में कोई भी ऐसी मशीन नही है जिससे रक्त का निर्माण किया जा सके। और ऐसे में आवश्यकता पड़ने पर एक मनुष्य का रक्त ही दूसरे मनुष्य के शरीर में आरोहण कर उसे जीवन दान दिया जा सकता है।इसलिए सभी को सामाजिक दायित्व निभाते हुए वर्ष में एक या दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि मारवाड़ी युवा मंच की शाखाएं निरंतर पूरे भारतवर्ष में रक्तदान शिविर आयोजित करता रहता है, और हमारा संकल्प व लक्ष्य आने वाले दिनों में अधिकाधिक रक्तदान शिविर लगाने पर है जिससे आम जनमानस को रक्त के लिए कभी भी जूझना ना पड़े और जरूरत पड़ने पर हर जरूरतमंद को आसानी से रक्त उपलब्ध करवाया जा सके। कार्यक्रम उपरान्त सदैव रक्तदान के क्षेत्र में सेवा के लिए तत्पर एस. जेस. ब्लड बैंक के निर्देशक आशुतोष झा जिन्होंने हमारी शाखा को जब कभी किसी भी जरूररतमंद के लिए रक्त की आवश्यकता पड़ी, बिना एक क्षण गंवाएं उनको तत्काल रक्त उपलब्ध करवा उत्कृष्ट सहयोग प्रदान किया जिसके लिए उन्हें दोनों ही शाखा द्वारा संयुक्त रूप से अंग वस्त्र, पौधा एवं प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस शिविर को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष आशीष बंसल, सचिव रवि अग्रवाल, रक्तदान संयोजक नवदीप गोयल, सुशील मित्तल, अभिषेक अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, गौरव गर्ग, मोनी अग्रवाल, सुमिता केजरीवाल, श्वेता अग्रवाल वहीं झरिया समृद्धि शाखा से पूर्व शाखा अध्यक्ष अनिता अग्रवाल, वर्तमान अध्यक्ष जया अग्रवाल, उपाध्यक्ष अर्चना अगर, सचिव निशा अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक पायल मित्तल, कोषाध्यक्ष शिल्पा अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, अनु अग्रवाल एवम अन्य शाखा सदस्यों के अलावा एस. जेएस.ब्लड बैंक के निर्देशक आशुतोष झा एवम उनकी पूरी टीम का अभूतपूर्व योगदान रहा।