
■आज दिनांक 20 जून 2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन की अध्यक्षता में जिला के सदर अस्पताल में ओपीडी, सिजेरियन एवं अन्य सर्जरी की संख्या बढ़ाने हेतु लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने को लेकर सदर उपाधीक्षक, डीपीएम टीम, बीटीटी एवं एसटीटी के साथ बैठक किया गया।■बैठक के दौरान उपायुक्त ने सदर अस्पताल की समीक्षा करते हुए कहा कि सदर अस्पताल की व्यवस्था ऐसी हो कि आप और हम सभी वहां इलाज करवाएं। लोगों को सरकारी अस्पताल के प्रति भरोसा हो। साथ हीं उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में ओपीडी, सिजेरियन एवं अन्य सर्जरी की संख्या बढ़ाने की दिशा में लक्ष्य निर्धारित कर सभी कार्य करें। सहिया का कार्य है कि वह सदर अस्पताल में मरीज को इलाज के लिए लाएं। सहिया अपने ड्रेस कोड में ही सदर अस्पताल में मरीजों के साथ आएंगे। ■उन्होंने कहा कि सभी बीटीटी, एसटीटी, डीपीएम टीम, एवं उपाधीक्षक सभी की दायित्व तय होगी। तय दायित्व को जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करना आप सभी का कार्य है। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी सुविधा अस्पताल में चाहिए वह सभी जिला प्रशासन उपलब्ध कराएंगी, जो भी कमियां है उसे भी दूर की जाएगी। लेकिन जनता को सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी ना हो यह स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी सुनिश्चित करेंगे।■बैठक में उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, सदर उपाधीक्षक डॉ संजीव प्रसाद, डीपीएम, डीडीएम समेत सभी बीटीटी एवं एसटीटी मौजूद रहें।