
12 से 15 जून 2025 तक जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नावामुंडी (जमशेदपुर) में आयोजित झारखंड सब-जूनियर एवं जूनियर बॉक्सिंग स्टेट चैंपियनशिप में धनबाद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 10 पदक जीते।पदक विजेता खिलाड़ी:सब-जूनियर (बालक):विनीत कुमार – स्वर्ण (55-58 किग्रा)आयुष सिंह – रजत (37-40 किग्रा)अंकुश कुमार – कांस्य (43-46 किग्रा)आरव प्रकाश – कांस्य (46-49 किग्रा)युसूफ अहमद – कांस्य (49-52 किग्रा)जूनियर (बालक):रोशन पांडे – कांस्य (50-52 किग्रा)सत्यम कुमार – कांस्य (60-63 किग्रा)सब-जूनियर (बालिका):खुशी कुमारी – रजत (50-52 किग्रा)मानुश्री कुमारी – कांस्य (52-55 किग्रा)कीर्ति कुमारी – रजत (58-61 किग्रा)■इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी, धनबाद ने सभी विजेताओं को कार्यालय में आमंत्रित कर शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने इसे जिले की खेल प्रतिभा की प्रगति का प्रतीक बताया।