
धनबाद:बरवाअड्डा जयनगर निवासी एक महिला का 108 एंबुलेंस में ही प्रसव हो गया। फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं, जिन्हें धनबाद के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.प्रसूता दुलाली देवी ने बच्चे को जन्म दिया है. बच्चे का वजन ढाई केजी है.बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर इतना वजन अच्छा माना जाता है.सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों ही सुरक्षित हैं और अभी 48 घंटे उन्हें मेडिकल केयर में ही रखा जायेगा.उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस में अस्पताल लाते लाते रास्ते में ही प्रसव हो जाने के ऐसे मामले पहले भी आते रहे हैं. परिजनों से अपील है कि चिकित्स्कों द्वारा ज़ब भी उन्ही प्रसव की तिथि दी जाती है तो उसे गंभीरता से लें और मरीज को प्रसव पीड़ा होने पर तत्काल अस्पताल पहुँचाना चाहिए. इधर 108 एम्बुलेंस के चालक संजीव कुमार ने बताया कि मरीज को बरवाअड्डा जयनगर से लेकर आ रहे थे.एम्बुलेंस को ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पड़ा था. एम्बुलेंस जाम में करीब पांच मिनट फंसा भी रहा.एम्बुलेंस में ले जाते समय, रास्ते में ही दुलाली देवी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। एम्बुलेंस में सहिया भी साथ में थी. प्रसव हो जाने के बाद जच्चा-बच्चा दोनों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है।