
चैंबर आफ कॉमर्स पुराना बाज़ार ने व्यवसायी पुत्र यश भोजगारिया को जेईई एवं नीट की परीक्षा में सफल होने पर किया सम्मानित! मेरी सफलता में मेरे परिवार का अहम योगदान- यशयश की सफलता पुराना बाज़ार एवं धनबाद सहित व्यापार जगत के लिए गर्व का विषय- सोहराब धनबाद: चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के अध्यक्ष सोहराब खान,महासचिव पवन सोनी,चैंबर संरक्षक राजेश गुप्ता,संजय पांडेय,इमरान अली,सरदार नारायण सिंह,नितिन अग्रवाल,दीपक सिंह चौहान,भावेश राठौर,पीयूष केडिया,जितेंद्र अग्रवाल समेत अन्य सदस्यों द्वारा पुराना बाज़ार के व्यवसायी चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के सदस्य राजेश भोजगारिया(रितिका इंटरप्राइजेज, रतनजी रोड, पुराना बाज़ार)के पुत्र यश भोजगारिया के जे ईं ई एडवांस्ड में 12328 रैंक(आईआईटी खरडगपुर में चयनित ) एवं एनईईटी में 594 अंक, 1800 रैंक ला कर सफल होने पर पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया। यश ने इस मौके पर कहा कि पुराना बाजार में मेरा बचपन बीता है पूरा पुराना बाजार मेरे घर जैसा है और आज घर के अभिभावकों,शुभचिंतकों से मुझे और मेरे माता पिता को मिले इस सम्मान से बहुत स्पेशल फील कर रहा हूं साथ ही आज बहुत गौरांवित महसूस कर रहा हूं। इससे मेरा मनोबल बहुत बढ़ा है।यश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और परिवार को दिया।इस अवसर पर चैंबर अध्यक्ष सोहराब खान ने कहा कि यश की सफलता पुराना बाज़ार एवं धनबाद व्यापार जगत के लिए गर्व का विषय है,हम सभी यश की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं!चैंबर महासचिव पवन सोनी ने कहा कि यश भोजगारिया एक व्यवसायी के पुत्र है उनकी सफलता पर हम व्यवसायियों को गर्व महसूस हो रहा है चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार की ओर से भोजगारिया परिवार को बधाई देता हूं।चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के संरक्षक राजेश गुप्ता ने कहा कि यश व्यवसायी परिवार का पुत्र है उन्होंने जेईई सहित नीट की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है यह बहुत बड़ी बात है,यश की उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं!