
संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) श्री आशुतोष कुमार महोदय द्वारा कानपुर कमिश्नरेट के थाना नौबस्ता, घाटमपुर, हनुमंत विहार एवं बिधनू का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई।▪️निरीक्षण के दौरान थानों में रखे अभिलेखों, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस प्रणाली, त्यौहार रजिस्टर एवं बैरकों की सफाई व व्यवस्था का गहन अवलोकन किया गया।▪️महोदय द्वारा संबंधित थाना प्रभारियों से क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की वर्तमान गतिविधियों व उन पर की जा रही निगरानी के संबंध में जानकारी ली गई। लंबित विवेचनाओं को जल्द निस्तारण करने के निर्देश भी दिए गए।▪️साथ ही, अपराध नियंत्रण एवं जनता के बीच विश्वास बढ़ाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए।▪️निरीक्षण के दौरान महोदय ने कमिश्नरेट के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र में अधिकाधिक भ्रमण करें एवं स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर पुलिस और जनसामान्य के बीच मजबूत समन्वय विकसित करें।UP Police