
दिनांक-14.06.2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय को गोपनीय सूचना मिली कि बीसंजित साव, पिता-बाबुलाल साव, सा०-धोबी मुहल्ला चिरागोड़ा प्रोफेसर कॉलोनी, गली नं०-३ थाना व जिला-धनबाद अपने किराना के दुकान में पुनः गांजा बेचने का काम प्रारम्भ कर दिये है।एसएसपी महोदय द्वारा छापामारी हेतु श्री नौसाद आलम, पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) धनबाद के नेतृत्व में पु०अ०नि० सुजीत कुमार सिंह, पु०अ०नि० मुकेश हेम्ब्रम, म०पुअ०नि० संगीता कमारी रजवार के साथ छापामारी कर गांजा बरामद करने निर्देश दिया गया।छापामारी के कम में संजित साव, पिता-बाबुलाल साव, सा०-धोबी मुहल्ला चिरागोड़ा प्रोफेसर कॉलोनी, गली नं0-3 थाना व जिला-धनबाद के घर से 01-01- किलो का दो गांजा का पैकेट वजन कुल 02 किग्रा० गांजा बरामद किया गया तथा अवैध गांजा रखने के आरोप में संजित साव, पिता-बाबुलाल साव, सा०-धोबी मुहल्ला चिरागोड़ा प्रोफेसर कॉलोनी, गली नं0-3 थाना व जिला-धनबाद को गिरफ्तार किया गया है। ये पूर्व में विधान सभा चुनाव-2024 के कम में भी गांजा के साथ रंगे हाथ जेल भेजा गया था।. *गिरफ्तार अभियुक्त*-1. संजित साव, पिता-बाबुलाल साव, सा०-धोबी मुहल्ला चिरागोड़ा प्रोफेसर कॉलोनी, गली नं0-3 थाना व जिला-धनबाद*बारामद समान*- 01-01- किलो का दो गांजा का पैकेट वजन कुल 02 किग्रा० गांजा।*छापामारी दल के सदस्य*- 1. श्री नौसाद आलम, पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) धनबाद 2. पु०अ०नि० सुजीत कुमार सिंह, 3. पु०अ०नि० मुकेश हेम्ब्रम, 4. म०पुअ०नि० संगीता कमारी रजवार एवं सशस्त्र बल, धनबाद थाना।