
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन तथा एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा ने आज समाहरणालय में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) की ओर से आयोजित शिविर में रक्तदान किया।रक्तदान करने के बाद उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में रक्त के महत्व और जरूरतमंद व्यक्तियों तक रक्त की पहुंच सुनिश्चित करने को लेकर समाहरणालय परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। वहीं लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान से हम किसी की जान बचाकर उन्हें नया जीवन दे सकते हैं। यह हमारे शरीर के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होता है। 18 से 65 वर्ष की उम्र के स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं। रक्तदान से पहले व्यक्ति को किसी भी गंभीर संक्रमण, बुखार या एलर्जी से मुक्त होना चाहिए। दो रक्तदान के बीच कम से कम 3 महीने का अंतर होना चाहिए। रक्तदाता को शराब, धूम्रपान या किसी अन्य नशे से दूर रहना चाहिए। शिविर में समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों के पुरुष एवं महिला कर्मियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। शिविर में 43 यूनिट रक्त संग्रह हुआ।