
अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में आज अनुमंडलीय निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई।इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सरकार की अधिसूचना के अनुसार हाथ से मैला ढोने की प्रथा पूर्णतः समाप्त है। इसके लिए लोगों के बीच जागरूकता फैलानी है। यदि ऐसा करने वाला कोई व्यक्ति मिलता है तो उसके पुनर्वास और रोजगार के लिए उसे बैंक द्वारा ऋण मुहैया कराना है। यदि कोई जबरन उनसे हाथ से मैला ढोने के लिए कहते हैं तो अधिनियम के तहत ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई होगी।बैठक में धनबाद नगर निगम एवं पूर्व मध्य रेलवे के प्रतिनिधियों ने बताया कि उनके यहां मैकेनिकल तरीके से मैला ढोया जाता है। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री रवींद्र नाथ ठाकुर, डीएसपी मुख्यालय 2 श्री धीरेन्द्र नारायण बंका, सहायक नगर आयुक्त श्री मोटाय बांद्रा, पूर्व मध्य रेलवे के सहायक कार्मिक पदाधिकारी श्री अजय प्रभाकर, एलडीएम श्री अमित कुमार, सामाजिक संस्था ज्ञान विज्ञान समिति के श्री भोलानाथ राम, आशा किरण की श्रीमती मालती तांती, मुखिया श्री विजेन्द्र पासवान, श्री विनोद रजवार, जिला कल्याण पदाधिकारी के प्रतिनिधि मौजूद थे।