
धनबाद। विगत 16 अप्रैल को कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी, उनके पुत्र एवं भाइयों के द्वारा पत्रकारों पर हमले किए गए थे जिसकी प्राथमिक की भी धनबाद थाने में दर्ज की गई है। राशिद राजा अंसारी उनके पुत्र एवं भाई अभी बेल पर हैं।
ज्ञात हो कि पत्रकार पर हुए हमले के मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश के द्वारा एक जांच कमेटी धनबाद भेजी गई थी कमेटी ने आकर जांच भी की थी लेकिन कमेटी के द्वारा रिपोर्ट तो सोपा गया था लेकिन उसमें अपना मंतव्य उन्होंने नहीं दिया था जिसके कारण कार्रवाई रुकी हुई थी और ऐसा लग रहा था कि मामले खटाई में पड़ गया है।
इस स्थिति को देखते हुए धनबाद प्रेस क्लब के द्वारा कांग्रेस के आला कमान एआईसीसी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, पवन खेड़ा, जयराम रमेश, डोली शर्मा एवं कांग्रेस झारखंड के प्रभारी के राजू को ईमेल एवं व्हाट्सएप पर शिकायत पत्र भेजा गया था, जिसमें सभी बातों का जिक्र किया गया था। कांग्रेस के दिल्ली स्थित वरिष्ठ नेताओं के द्वारा त्वरित संज्ञान लिया गया एवं धनबाद प्रेस क्लब के पदाधिकारीयों से बात भी की तथा कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा की दोबारा इसकी जांच की जाएगी।
इस संदर्भ में आज झारखंड कांग्रेस कमेटी के द्वारा तीन सदस्य जांच दल धनबाद प्रेस क्लब भेजी गई थी जांच दल में प्रवक्ता संजय सिन्हा के साथ सतीश पॉल मुंजनी एवं गजेंद्र सिंह शामिल थे। उपरोक्त लोगों ने धनबाद प्रेस लखनऊ आकर पीड़ित पत्रकारों एवं धनबाद प्रेस क्लब के पदाधिकारीयों से मिलकर मामले की दोबारा जानकारी ली एवं बयान रिकॉर्ड किया। उपरोक्त लोगों ने बताया कि जांच रिपोर्ट एवं रिकॉर्ड बयान प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय स्तर पर पवन खेड़ा को भेजा जाएगा। और इस बार की रिपोर्ट में जांच मैं आए सदस्यों का मंतव्य होगा।