
धनबाद : टाटा की प्रोडक्ट तनाएरा ने वित्तीय वर्ष 25 में 30 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की और वित्तीय वर्ष 26 में भी शानदार शुरूआत की है। अपने उपभोक्ताओं को शादी-ब्याह की खरीददारी का बेजोड़ अनुभव प्रदान करते हुए तनाएरा विकास के इन रूझानों को लगातार जारी रखे हुए है। इसी क्रम में ब्राण्ड देश भर में अपनी पहली सेल लेकर आई है, जिसके तहत शुद्ध एवं प्राकृतिक फैब्रिक से बने परिधानों की सभी कैटेगरीज़- साड़ियों, रैडी-टू-वियर एन्सेम्बल्स, अनस्टिच्ड कुर्ता सेट और फेस्टिव लहंगा पर 40 फीसदी तक की छूट की घोषणा की गई है। उपभोक्ता धनबाद के सरायढेला स्थित तनाएरा के शोरूम में इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। देश के 41 शहरों में 80 स्टोर्स के नेटवर्क के साथ तनाएरा ने उपभोक्ताओं के पसंदीदा एथनिक वियर डेस्टिनेशन के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत बना लिया है।इस अवसर पर सोमप्रभ कुमार सिंह, चीफ़ सेल्स एण्ड मार्केटिंग ऑफिसर ने कहा हम पहली बार इतनी व्यापक रेंज पर छूट के ऑफर लेकर आए हैं, जहां हमारे प्रोडक्ट्स 40 फीसदी तक के डिस्काउन्ट पर उपलब्ध हैं। बनारसी, कांजीवरम, जामदानी से लेकर टसर तक ब्राण्ड की हर पेशकश उन कलाकारों को सम्मान देती है, जो भारत की बुनाई की धरोहर को संरक्षित रखे हुए हैं। उपभोक्ता अन्य बुनकर समुदायों जैसे सिल्क, कॉटन, इकत, कोटा डोरिया, चंदेरी, माहेश्वरी, साउथ सिल्क, संबलपुरी और वीगन कलेक्शन की शानदार रेंज में से भी खरीददारी कर सकते हैं।