
धनबाद : नालसा एवं झालसा के निर्देश पर दिव्यांगों के लिए लॉन्च किए गए साथी परियोजना के तहत 11 दिव्यांगों को साथी इकाई के टीम के द्वारा चिन्हित किया बुधवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वीरेंद्र कुमार तिवारी ने 11 दिव्यांगों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र, दिव्यांगता पेंशन से सम्बंधित कागजात सौंपे. इस मौके पर न्यायधीश श्री तिवारी ने बताया कि नालसा व झालसा के निर्देश पर पूरे जिले में है। योजना एक सप्ताह पूर्व लॉन्च की गई है जिसके तहत दिव्यांगों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है तथा उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ने का काम किया जा रहा है जिसके तहत झरिया क्षेत्र से 11 दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया गया है वहीं इस पूरे योजना के विषय में जानकारी देते हुए और न्यायाधीश सह सचिव मयंक तुषार टोपनो ने बताया कि धनबाद जिले के सभी प्रखंडों में साथी इकाई के तहत डालसा की टीम ऐसे दिव्यांग बच्चों को चिन्हित कर रही है जिनका अभी तक आधार कार्ड नही बना है न ही उन्हे किसी तरह की सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया है । प्रोजेक्ट लॉन्च होने के एक सप्ताह के अंदर अधिकार मित्र डिपेंटी कुमारी गुप्ता एवं हेमराज चौहान द्वारा झरिया क्षेत्र के कुल 11 दिव्यांगों को चिन्हित किया गया उन सभी को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाया गया एवं दिव्यांग पेंशन जैसे सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया और साथ ही दिव्यांगों की सुविधा के लिए पात्रता के अनुसार सामग्री का वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि दिव्यांगों का समुचित इलाज एवं समय-समय पर काउंसलिंग की व्यवस्था डालसा धनबाद द्वारा सुनिश्चित की जाएगी ।