
धनबाद रेलवे स्टेशन दक्षिण गेट की पार्किंग व्यवस्था को लेकर झारखंड ई-रिक्शा टोटो संघ ने वरीय मण्डल वाणिज्य प्रबंधक से वार्ता धनबाद:बुधवार को झारखंड ई-रिक्शा टोटो संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने धनबाद रेल मंडल के वरीय मण्डल वाणिज्य प्रबंधक मो. इकबाल से उनके कार्यालय में भेंट कर ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिण द्वार (झरिया पुल से पुराना बाजार दुर्गा मंडप तक) तक की सड़क पर अनियमित पार्किंग व्यवस्था, अवैध वसूली और आधारभूत सुविधाओं की कमी को लेकर था।प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संघ के संरक्षक बैभव सिन्हा ने किया। उनके साथ अनिल यादव (प्रदेश अध्यक्ष), मुन्ना कुशवाहा (संस्थापक), शैलेश कुमार, राजेश सिंह, राजेश राम एवं मासूम खान भी शामिल थे।प्रतिनिधिमंडल और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के बीच बैठक अत्यंत सौहार्दपूर्ण रही। सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक ने प्रतिनिधिमंडल को पार्किंग क्षेत्र से संबंधित विस्तृत योजना की जानकारी भी साझा की।उन्होंने मौके पर ही संबंधित रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्किंग व्यवस्था में तत्काल सुधार किया जाए,ई-रिक्शा के लिए ई-चार्जिंग स्टेशन की तत्काल स्थापना की जाए,पार्किंग शुल्क की वर्तमान दरों पर पुनर्विचार किया जाये,और सबसे महत्वपूर्ण, पिकअप और ड्रॉप के लिए आने वाले वाहनों या अधिकतम 5 मिनट तक रुकने वाले वाहनों से कोई पार्किंग शुल्क नहीं वसूला जाए, यह स्पष्ट रूप से नियमों के तहत सुनिश्चित किया गया।संघ द्वारा निम्न मांगें रखी गई थी।1. स्पष्ट मार्किंग व सीमांकन — पार्किंग क्षेत्र को व्यवस्थित करने हेतु।2. पार्किंग स्थल की मरम्मत — चालकों की सुरक्षा व सुविधा के लिए।3. जबरन वसूली पर रोक — चालकों की शिकायतों के निवारण हेतु।4. पार्किंग शुल्क में कटौती — निम्न आयवर्ग के चालकों को राहत देने हेतु।5. ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन की व्यवस्था — हरित परिवहन को बढ़ावा देने के लिए।संघ के संरक्षक बैभव सिन्हा ने बैठक को सकारात्मक बताया और कहा कि यदि रेलवे प्रशासन द्वारा इन निर्देशों का पालन सख्ती से किया जाता है, तो क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुधरेगी और ई-रिक्शा व अन्य सार्वजनिक परिवहन चालकों को काफी राहत मिलेगी।