
बौआ कला( धनबाद) : आठ लेन सड़क पर इन दिनों दुर्घटना आम हो गई हैं।विगत दिन शुक्रवार को स्वर्गीय रंगलाल चौक पर दुर्घटना घटी।वहीं शनिवार को काड़ामारा के पास दुर्घटना घटित हुई।यह केवल दो दिनों की घटनाएं हैं,जबकि इससे पूर्व भी आए दिन दुर्घटनाएं होती ही रहती हैं।उक्त समस्या पर अधिवक्ता बबलू महतो ने कहा कि आठ लेन पर सड़क दुर्घटना अवैध कट के कारण हो रही हैं।साथ ही स्ट्रीट लाइट व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं है।जिससे ग्रामीणों में आक्रोश हैं।आगे बबलू महतो ने कहा कि उक्त समस्या कम करने हेतु अवैध कट बंद नहीं किया गया एवं स्ट्रीट लाइट व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं किया गया तो ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन करने का कार्य किया जाएगा। मौके पे उपस्थित राजेश महतो,दिनेश महतो , सुमन रवानी , बजी ।