
मैं महेश कुमार सोनी, पिता स्व० रक्षा प्रसाद सोनी, साकिन-करकेन्द बाजार, न्यु कॉलोनी, बासदेवपुर, थाना पुटकी का निवासी हूँ मेरा दा दुकान स्थित एकडा, 40 घौड़ा लोयाबाद, रोड पर दुकान का नाम रक्षा मोटर साइकिल सर्विस सेन्टर में दिनांक- 10/02/2025 को रात्री में नाम (1) किरण देवी, पति- रंजीत सिंह (2) सुनैना देवी, पति नारायण पासवान, (3) गुंजा कुमार पासवान, पिता नारायण पासवान, (4) अरूण पासवान, (5) राकेश पासवान, दोनों पिता- स्व० महेन्द्र पासवान, (6) रोहित पासवान, पिता रामबालक पासवान, (7) मालती देवी, पति सौदागर भुईया, (8) जयन्ती देवी, पति- राहुल भुईया, (9) रूकमनी देवी, पति रामबालक पासवान, (10) नितु देवी, पति- अनुज पासवान, (11) बिट्टू सिंह पिता रंजीत सिंह, सभी का पता-112 एकड़ा 40 घौड़ा थाना- लोयाबाद, जिला- धनबाद सभी एक मत होकर मेरे दोनों दुकान का ताला तोड़ कर सारा सामान लगभग 10,00,000/- (दस लाख) रूपया का डकैती कर लिया समान का सूची संलग्न है एंव दोनों को हड़प एवं अपने कब्जे में कर लिया मेरे द्वारा विरोध करने पर मारपीट कर एवं जान से मारते कि धमकी देकर भगा दिया।ज्ञात हो कि इससे पहले दिनांक 23/01/2025 को सभी अभियुक्त एकमत होकर मुझे और मेरी माँ को गाली-गलौज किया एवं जान से मारने की धमकी दिया जिसकी रिकोडिंग मेरे पास है। तथा धमकी दिया कि यदि इसका शिकायत किया तो झुठा हरिजन एक्ट केस में फँसा देंगे। इन सभी घटनाओं में कृष्णा पासवान (गेट मिस्त्री) का पुरा हाथ है।अतः मैं श्रीमान् थाना प्रभारी से अनुरोध करता हूँ कि जल्द स जल्द कार्यवाही कर मुझे उचित न्याय दिलाये जिसके लिए मैं सदा आभारी रहूँगा।