
सामाजिक संस्था पँख एक नई दिशा की ओर से 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया.धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी वरवधू को आशीर्वाद देने पहुंची.उन्होंने संस्था के तमाम सदस्यों को इस नेक कार्य के लिए बधाई.इस 11 जोड़ों के विवाह समारोह के सैकड़ों लोग गवाह बने.जोड़ों के विवाह से पूर्व दुलहो की बारात टोटो पर निकली. जिसके बाद समधी मिलन हुआ और फिर विवाह स्थल पर जयमाला रस्म पूरी की गई. संस्था की अध्यक्ष पिंकी गुप्ता ने बताया कि संस्था की तमाम महिला सदस्य इस आयोजन की तैयारी पिछले दो माह से कर रही थीं. 26 मई को सभी 11 वरवधू को शादी के कपड़े वितरित किए गए. शादी से एक दिन पूर्व मेहंदी की रस्म हुईं. उन्होंने बताया शादी के बाद वरवधू को गृहस्थी बसाने के सभी सामान उपहार स्वरूप देकर विदाई दी जाएगी.पिंकी गुप्ता ने बताया कि इस सामूहिक विवाह समारोह से समाज में तिलक रहित विवाह के प्रति भी जागरूक करने का प्रयास किया गया.इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य लोग भी वरवधू को आशीर्वाद देने पहुंचे.