
समाहरणालय ब्लॉक- ए स्थित कॉन्फ्रेंस कक्ष में पेंशन दरबार-सह-सेवा निवृति विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सेवानिवृत हुए कुल 08 शिक्षकों को मोमेंटो, शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।सेवा निवृत्ति होने वाले शिक्षक जिन्हें सम्मानित किया गया(1) श्री अशोक प्रसाद, स.शि. रा.म.वि. बन्धुवा, नामकुम, राँची।(2) श्रीमती अम्बिका देवी, स.शि. रा.म.वि. कन्या सिलवे, नामकुम, राँची 3. श्री राम नरेश सिंह, स.शि. रा.प्रा.वि. बहेराखूँट, ओरमांझी, राँची।(3) श्री रामनरेश प्रसाद सिंह, स. शि. रा. म.वि. कुच्चू, ओरमांझी, राँची।(4) श्रीमती उषा कुलास.शि. रा.म.वि. कुच्चू ओरमांझी, राँची।(5) श्रीमती सबीना कुजूर, स.शि. रा.म.वि. नगड़ी, राँची।(6) श्री सुशील कुमार सान्डिल, स.शि. रा.म.वि. बाँकू, सोनाहातु-2।(7) श्री जनक प्रसाद, स.शि. रा.म.वि. हुरहुरी, रातू, रातू, राँची।(8) श्री लोलेन कन्डुलना, स.शि. मिस्स डिफम बालिका मध्य विद्यालय चुटिया, राँची-2 राँची।सेवानिवृत्ति के बाद आप सभी जीवन में एक नए स्टेज में जा रहे है। आप सभी को शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से ढेर सारी शुभकामनाऐं। इस कार्यक्रम आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक को विशेष धन्यवाद।सभी शिक्षकों को जीवन के अगली कड़ी के लिए शुभकामनाऐं आप सभी नए नए कार्यों में उपलब्धि पाए।सभी शिक्षको से विशेष रूप से कहा की आपके आस-पास वैसे बच्चें जिन्हें विशेष शिक्षा की जरूरत है, उन्हें अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय पढ़ाए, साथ ही आप सभी समाज में क्या-क्या हो रहा है इस पर ध्यान दें। साथ सेवा निवृत हो रहें शिक्षकों का वाहट्सएप्प ग्रुप बनाने का निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया ताकि सेवा निवृत शिक्षक अपने अनुभव इस ग्रुप में साझा कर सकें ताकि उनके अनुभव को शिक्षा में और बेहतर कराने में प्रयोग किया जा सकें।इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, श्री बादल राज एवं जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।