
नए पदाधिकारियों की घोषणा, सदस्यता अभियान की शुरुआत और युवाओं को नेतृत्व में शामिल करने का निर्णयधनबाद:30 मई,शुक्रवार को झारखंड ई-रिक्शा टोटो संघ की एक महत्वपूर्ण सामान्य निकाय बैठक सोमवार को धनबाद के धैया में संघ के संरक्षक वैभव सिन्हा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संघ की कार्यप्रणाली को सशक्त और संगठित करने को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए।बैठक में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई, जिसमें शैलेश कुमार को प्रदेश महासचिव,राजू वर्मा को जिला अध्यक्ष,इम्तियाज अंसारी को प्रवक्ता,प्रदीप मोदी को जिला सचिव, धर्मेन्द्र भगत को जिला कोषाध्यक्ष एवं सनोज़ पासवान को जिला महासचिव के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई।इसके साथ ही संघ ने 3 महीने के विशेष सदस्यता अभियान की घोषणा की, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक ई-रिक्शा चालकों को यूनियन से जोड़कर उन्हें संगठित करना है।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संघ और जिला प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित कर ई-रिक्शा चालकों की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाया जाएगा। साथ ही चालकों के लिए पार्किंग, चार्जिंग स्टेशन, बीमा, मेडिकल सहायता, और पहचान पत्र जैसी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु प्रयास किए जाएंगे।संघ ने यह भी स्पष्ट किया कि वह ई-रिक्शा चालकों के कानूनी और मानवीय अधिकारों की रक्षा के लिए हर स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाएगा।बैठक में यह भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संघ की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी एवं आधुनिक बनाने के लिए सक्रिय और नवोदित युवा सदस्यों को जिम्मेदारियाँ एवं पद सौंपे जाएंगे, ताकि संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिल सके।इस अवसर पर संघ के संस्थापक मुन्ना कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव, तथा अन्य प्रमुख सदस्य राजेश राम, रवि शॉ, पवन साव, अनूप केशरी, विष्णु दास, अशोक पासवान, अमित शॉ, गौतम, पैग़ाम एवं जाहिद शेख की विशेष उपस्थिति रही।बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और उपस्थित सभी सदस्यों ने एकजुट होकर संघ को सशक्त और प्रभावी बनाने का संकल्प लिया।