
बिहार खान मजदूर संघ के बैनर तले धनबाद के कोयला नगर में मजदूर मिलन समारोह का किया गया आयोजन जिस कार्यक्रम में बात और मुख्य अतिथि बिहार मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह कार्यक्रम में मौजूद रहे जिनका गर्म जोशी से स्वागत बिहार मजदूर संघ के लोगों ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रणविजय सिंह ने कहा कि धनबाद में हो रहा है आउटसोर्स मजदूर से जुड़ी हुई जितनी भी समस्या चाहे वह नियोजन हो या फिर विस्थापन से जुड़ा हुआ मामला यूनियन एकता के साथ मजदूरों के हित के लिए खड़ा है और जितने भी आउटसोर्स धनबाद जिले में संचालित किया जा रहे हैं इसका पुरजोर विरोध आने वाले समय में किया जाएगा आगामी 20 तारीख को पांच यूनियन मिलकर जोरदार प्रदर्शन करेंगे और साथी मजदूरों के हिस्से जुड़े हुए जितने भी समस्या है उसे रखने का काम करेंगे बिहार मजदूर संघ और उनसे जुड़े हुए लोगों की जो भी परेशानियां है उसे कैसे जल्द से जल्द दूर किया जाए उसको लेकर दूसरी बार आज मजदूर मिलन समारोह का आयोजन कोयला भवन में किया गया है हम सब एक रणनीति बनाकर आगे के अपने रणनीति को तय करेंगे ताकि मजदूरों के हित में जो भी कार्य है वह पूरा किया जा सके। आपको बता दे कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बिहार मजदूर संघ के से जुड़े हुए लोग मौजूद रहे और बिहार मजदूर संघ और उनसे जुड़े हुए कर्मियों की जन समस्या से एक दूसरे को अवगत किया गया और साथ ही आने वाले भविष्य में कैसे मजदूरों के हित में कार्य किया जाए उसको लेकर वार्तालाप हुई।