
धनबाद: आगामी 9 व 10 जूलाई कों कोयलानगर स्थित साईं मंदिर में अखंड कीर्तन एवं गुरु पूर्णिमा का आयोजन सफल एवं भव्य करनें को लेकर श्री राम सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर से दोनों कार्यक्रम कों सफ़ल बनाने के लिए अपना अपना योगदान देने की बात कही और और आयोजन में कुल खर्च होने का लिखित अनुमान लगाया तथा सभी लोगों ने यह निर्णय लिया की जितने भी मंदिर के सदस्य एवं श्रद्धालु है, वे अपने स्तर से साईं मंदिर कोष में स्वेच्छा से चंदा देने का कष्ट करेंगे। उदय प्रताप सिंह ने कहा कि 10 जुलाई को बहुत ही श्रद्धा के साथ साईं पालकी यात्रा मंदिर से निकाली जाएगी, उसी दिन भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा । बैठक में चंदन, तुफानी पांडे,सुदीप, गौतम, मुनि देवी,अंजलि चौबे, मनीष सिंह,पीकी, पाली, विक्की बादशाह इत्यादि बैठक में उपस्थित थे।