
धनबाद. सहयोग फाउंडेशन धनबाद के द्वारा होटल वेडिंग बेल्स में पुल पार्टी का कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस आयोजन में स्कुल की छुट्टी के बाद खूब स्विंग पुल में डुबकी लगाकर मजे लिए और बच्चे ही नहीं उनकी मम्मीयों ने भी खूब आनंद उठाया। इस मौके पर झरिया विधायक रागिनी सिंह, आशनी सिंह, और समाज सेवी उदय प्रताप सिंह समेत अन्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए।अतिथियों का स्वागत फाउंडेशन की अध्यक्ष नीतू तिवारी ने पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी को एक एक पौधा देकर सम्मानित किया, इस मौके पर विधायक रागिनी सिंह ने कहा की बच्चों की स्कुल में छुट्टी के बाद कुछ न कुछ ऐसी आयोजन होनी चाहिए जिससे बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ मनोरंजन भी बहुत जरुरी है, मौके पर मौजूद समाज सेवी उदय प्रताप सिंह ने कहाँ की सहयोग फाउंडेशन ने आज जो ये आयोजन किया है वो बहुत तारीफ़ के लायक है समर कैंप होने से बच्चों को खेल और मस्ती का आनंद भी जरुरी है शिक्षा के साथ साथ जो आज ये कार्यक्रम का आयोजन किया गया है वो बहुत ही अच्छा है।सहयोग फाउंडेशन की अध्यक्ष नीतू तिवारी ने बताई की ये आयोजन के तैयारी बहुत दिनों से करती हूं क्यों की ऐसे प्रोग्राम से बच्चों के चेहरे पर मुश्काम झलकती है जो शिक्षा के साथ जरूरी होती है।इस प्रोग्राम के दौरान सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष नीतू तिवारी,प्रीति राय, किरण राय, अर्चना सिंह, खुशबू अग्रवाल, पूनम तिवारी, रिंकू,अंकित सिंह, रीता सिंह, प्रियंजना सिंह,सीमा सिंह सहित अन्य मौजूद थे।