
वाराणसी। गरीब सहायक एवं उत्थान समिति के संस्थापक महिवाल कश्यप ने जनपद वाराणसी के विकास खंड हरहुआ के ग्राम पंचायत भगवानपुर में व्याप्त पेयजल संकट को लेकर 24 मई को जिलाधिकारी महोदय को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजा। पत्र में उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत भगवानपुर में अनेक हैंडपंप लंबे समय से खराब स्थिति में हैं, जिससे ग्रामीणों को इस भीषण गर्मी में गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ रहा है।विशेष रूप से उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर के बाहर स्थित सरकारी हैंडपंप की खराबी का उल्लेख किया, जो वर्षों से खराब अवस्था में है। इस हैंडपंप से पूर्व में स्थानीय बस्ती, मरीज एवं स्वास्थ्यकर्मी स्वच्छ जल प्राप्त करते थे। वर्तमान में इसकी खराबी के कारण ग्रामीणों को आसपास के घरों या अन्य स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ रहा है, जिससे आम जनजीवन के साथ-साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य पर भी खतरा बना हुआ है। महिवाल ने जिलाधिकारी महोदय से मांग किया कि ग्राम पंचायत भगवानपुर में सभी खराब हैंडपंपों की तत्काल पहचान कराकर उनकी मरम्मत एवं रिबोर की कार्रवाई सुनिश्चित कराने की कृपा करे, जिससे ग्रामीणों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।