धनबाद:मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक धनबाद में केन्द्रीय निर्देशानुसार झामुमो धनबाद जिला समिति द्वारा जिला अध्यक्ष लक्खी सोरेन के नेतृत्व में सरना धर्म कोड मान्यता देते हुए आगामी जातीय जनगणना में सरना कोड को शामिल करने कि मांग को लेकर एकदिवसीय धरना दिया गया।सर्वप्रथम धनबाद जिला परिषद मैदान से हजारों कि संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग एवं झामुमो के कार्यकर्ता जुलूस के साथ रणधीर वर्मा चौक पहुंचे सभी ने एक स्वर में सरना धर्म कोड लागू करो, केन्द्र सरकार होश में आओ के नारों के साथ अपनी मांग को रखा।मौके पर जिलाध्यक्ष लक्खी सोरेन ने कहा कि सरना धर्म हमारी आत्मा है। इसे जनगणना में कोड न देना आदिवासियों की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान का अपमान है। केंद्र सरकार आदिवासियों की अस्मिता के साथ खिलवाड़ कर रही है। झामुमो इसके खिलाफ हर स्तर पर संघर्ष करेगा।मौके पर केन्द्रित मिडिया पेनेलिस्ट सह केन्द्रीय सदस्य डॉ निलम मिश्रा ने कहा कि झारखंड विधानसभा ने 2020 में सर्वसम्मति से सरना धर्म कोड के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया था। लेकिन केंद्र सरकार अब तक चुप है। यह चुप्पी अन्याय की प्रतीक है। हम मांग करते हैं कि जनगणना 2025 से पहले सरना धर्म कोड को मान्यता दी जाए एवं देश के करोड़ों आदिवासियों के साथ न्याय किया जाएं, अगर केन्द्र सरकार उक्त मांग पर जल्द सकारात्मक पहल नहीं करती हैं तो झारखण्ड मुक्ति मोर्चा दिल्ली तक आंदोलन करेगी आदिवासी कि अस्मिता, संस्कृति, परम्परा केलिए हम संघर्ष करते रहेंगे।उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार सरना धर्म कोड लागू नहीं करके आदिवासियों की अस्मिता के साथ खिलवाड़ कर रही है और साथ ही सौतेला व्यवहार कर रही है। झारखण्ड में कई आदिवासी नेता है, जो भारतीय जनता पार्टी से हैं लेकिन फिर भी वह लोग इस मांग को नहीं उठाते हैं, वह लोग बीजेपी के हांथों में बिक चुके हैं, बीजेपी के मानसा से ग्रसित है, फोबिया से ग्रसित है, इसलिए हम लोग यह मांग छोड़ने वाले नहीं है, आज हम लोग धनबाद में एकदिवसीय धरना दे रहे हैं अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली में जाकर धरना देंगे, और सरकार के कानों तक अपनी बात पहुंचाएंगे।कार्यक्रम उपरांत जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से केन्द्र सरकार को संबोधित ज्ञापन सौंपा।धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से केन्द्रीय सदस्य रमेश टुडू, जग्गू महतो, सुखलाल मरांडी, डब्लू मह्था,काजी सिराज अहमद, पूर्व केंद्रीय सदस्य कंसारी मंडल, अलाउद्दीन अंसारी,जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, कालीचरण महतो, अजय रवानी,सह सचिव तपन तिवारी,मनोज महतो, रंजीत महतो,संगठन सचिव मनोज रवानी, कोषाध्यक्ष किशोर मुर्मू, महानगर अध्यक्ष मन्टु चौहान, सचिव रामू मंडल,उपाध्यक्ष बंटी सिंह, मिहिर दत्ता,राजू प्रमाणीक,सह सचिव आकाश रवानी, रतिलाल टुडू,पूर्व जिला प्रवक्ता समीर रवानी,अमित महतो, देबू महतो, मीना हेम्ब्रम,यूवा नेता राज आंनद सिंह, हरिश्चंद्र प्रताप सिंह, रिजवान क्रांतिकारी, उमेश राम, इम्तियाज आज़मी, गुलाम कुरैशी,प्रखंड कमीटी के ओर से अर्जुन महतो,धिरन रवानी, लालचंद महतो, फुलचंद किस्कू, गिरिलाल किस्कू, सन्नी सोरेन, रामनाथ सोरेन, हैदर अली, निर्मल रजवार, जाहंगिर खान, बासुदेव महतो,जलेश्वर मुर्मू,सदाकद अंसारी,मैराज अंसारी,मनजुड़ा मरांडी,शत्रुघ्न मंडल, मनसा राम टुडू, मोकिम अंसारी,मनोज मुर्मू,बोदिलाल सोरेन, दिनेश सोरेन,पारस हांसदा, गुरु पद तुरी,दिल मोहम्मद,विजय महतो, रमेश महतो,राजेन्द्र किस्कू, अख्तर हुसैन अंसारी, पैगाम अली,धिरज रवानी, राजेन्द्र हेम्ब्रम सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद थें।