
रांची-झारखंड में 20 आईएएस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी है. अजय नाथ झा बोकारो के नए डीसी (उपायुक्त) बनाए गए हैं. रामगढ़ का नया डीसी फैज अक अहमद मुमताज को बनाया गया है. आदित्य रंजन को धनबाद जिले की कमान सौंपी गयी है. इनके अलावा अन्य आईएएस अधिकारियों का तबादला और पदस्थापन किया गया है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इस बाबत सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी.अंजली यादव गोड्डा की नयी डीसी गिरिडीह की कमान रामनिवास यादव को सौंपी गयी है. आर रॉनिटा खूंटी की नयी डीसी बनायी गयी हैं. नमन प्रियेश लकड़ा देवघर के नए डीसी बनाए गए हैं. गोड्डा की नयी डीसी अंजली यादव, पूर्वी सिंहभूम के नए डीसी कर्ण सत्यार्थी, पश्चिमी सिंहभूम का नया उपायुक्त चंदन कुमार को बनाया गया है. सिमडेगा की नयी डीसी कंचन सिंह बनायी गयी हैं.प्रेरणा दीक्षित गुमला की नयी कप्तानप्रेरणा दीक्षित को गुमला का नया उपायुक्त बनाया गया है. कीर्तिश्री जी चतरा की नयी उपायुक्त बनायी गयी हैं. समीरा एस पलामू की नयी डीसी बनायी गयी हैं. दिनेश कुमार यादव गढ़वा के नए डीसी बनाए गए हैं. रवि आनंद को जामताड़ा जिले की कमान सौंपी गयी है. ऋतुराज कोडरमा के कप्तान बनाए गए हैं. अभिजीत सिन्हा को दुमका का नया उपायुक्त बनाया गया है. कुमार ताराचंद को लोहरदगा, शशिप्रकाश सिंह को हजारीबाग और नितिश कुमार सिंह को सरायकेला-खरसावां का नया डीसी बनाया गया है.