
धनबाद:श्री राम सेना के राष्ट्रीय उपाध्य्क्ष उदयप्रताप सिंह ने सीबीएसई बोर्ड से बारहवी के परीक्षा मे विज्ञान संकाय मे धनबाद पब्लिक स्कूल,हिरक ब्रांच में 94% लाकर स्कूल टॉपर बनने पर अनुष्का सिंह को पुष्प गुच्छ, शाल एवं उपहार देकर सम्मानित किया। उदय प्रताप सिंह ने अनुष्का के घर धैया खटाल ,ललिता निवास जाकर के माता गुड़िया सिंह एवं पिता पप्पू सिंह को बधाई देते हुए सम्मानित किया। उदय प्रताप सिंह ने कहा कि अनुष्का का मेहनत एवं उनके माता पिता का संघर्ष रंग लाया।उदय प्रताप सिंह ने छात्रा अनुष्का सिंह को सम्मानित करते हुए कहा कि अनुष्का ने अपने शिक्षा मे सफलता से समाज मे अपने माँ – पिता एवं समाज का मान – सम्मान बढ़ाया है । अब समाज मे आधी आबादी यानी बालिका (छात्रा ) शिक्षा के छेत्र मे सफलता प्राप्त करके नए नए कीर्तमान स्थापित कर रही है। आगे अनुष्का का सपना डॉक्टर बनकर समाज मे अपना सार्थक योगदान देने का है। महिलाये एवं बालिकाएं हर एक क्षेत्र मे अपना परचम बुलंद कर रही है। अनुष्का की सफलता कई छात्राओं के लिए प्रेरणा बनेगा।अनुष्का के उज्ज्वल भविष्य के लिए उदय प्रताप सिंह ने आशीर्वाद के साथ साथ शुभकामनाएं दी । उदय प्रताप सिंह के साथ युवा संघर्ष मोर्चा के संयोजक एवं समाजसेवी दिलीप सिंह, कुंदन सिंह,मनोज राय,शंकर गुप्ता, पिंटू मोदी ,अजय पाण्डेय,आशीष सिंह, अर्णव सिंह आदि उपस्थित थे।