
धनबाद के जाने-माने समाज सेबी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन की तरफ से आज कहलडीह, धोखरा पंचायत में जरूरतमंदों के बीच कपड़ा वितरण किया गया। उपस्थित जरूरतमंदों का अपना साइज का शर्ट पैंट, धोती कुर्ता और महिलाओं का भी परिधान का वस्त्र वितरण किया गया। उपस्थित जरूरतमंदों को चाय और नाश्ता का पैकेट भी दिया गया।आज का इस कार्यक्रम में रॉबिन चटर्जी का नेतृत्व में संपन्न हुआ और उनके साथ में विशेष रूप से मुन्ना खान और सुनील कुमार महतो उपस्थित थे।