
धनबाद जिले में यादव समाज के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक रहा.सहयोगी नगर में नवनिर्मित यादव भवन का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया.इस अवसर पर धनबाद जिला यादव महासभा के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे.यादव समाज के लोगों ने शुभारंभ समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर वैदिक मंत्रोच्चारण से की गई. मुख्य अतिथि के रूप में यादव समाज के वरिष्ठजन एवं विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से भवन का उद्घाटन किया.धनबाद जिला यादव महासभा के सुधीर यादव, देवेन्द्र यादव, लालू यादव ने इस अवसर पर कहा कि यह भवन समाज के सांस्कृतिक, सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा.साथ ही, युवाओं के विकास और समाज के सशक्तिकरण में यह भवन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें बच्चों और युवाओं ने हिस्सा लेकर आयोजन को यादगार बना दिया.