
अजय कुमार (भा०पु० से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ को गुप्त सूचना मिली की दो युवक रॉची से गांजा लेकर पतरातू आने वाले है जो पतरातू रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर दिल्ली जाने वाले है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु श्री गौरव गोस्वामी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातु के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।उक्त टीम के द्वारा पतरातु रेलवे स्टेशन आने वाले सभी मार्गों पर निगरानी रखते हुए चेकिंग किया जाने लगा। इसी क्रम में गरैवाटाड से पतरातु रेलवे स्टेशन जाने वाले पी०सी०सी० सड़क पुतरिया नदी पुल के पास दो व्यक्ति पुलिस को चेकिंग करता देख भागने लगे जिसे पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर अपना नाम 1. शत्रुधन कुमार, उम्र-25 वर्ष, पिता-राजन राय, ग्राम-सिकंदरा, थाना-बाढ़, जिला-पटना (बिहार) वर्तमान पता-रोड़ नं0-02 खटाल पी०टी०पी०एस० पतरातु, थाना-पतरातु, जिला-रामगढ़ एवं 2. लालु कुमार उम्र करीब 19 वर्ष, पिता राजेश्वर यादव, सा० लक्ष्मीपुर महाराजगंज, थाना पंडरा, जिला पटना (बिहार) बताये तथा आगे बताये कि हमलोगो के बैग में गाजा है जिसे हमलोग भुनेश्वर से ट्रेन व बस के माध्यम से राँची होते हुए पतरातु स्टेशन लाते है और यहाँ से ट्रेन से दिल्ली ले जाकर सकरपुर चार खम्भा, दिल्ली के पास के एक दुकान मे पहुँचाते है उसी के द्वारा हमलोग को भुनेश्वर (उड़ीसा) भेजा जाता था। दिल्ली वाले व्यक्ति का आदमी हमलोग को गांजा देता था, जिसे लेकर हमलोग दिल्ली पहुँचाते है। पकड़ाये दोनों व्यक्ति के बैग की तलाशी बारी-बारी लिया गया जिसमें 1. शत्रुधन कुमार के पास से अलग अलग प्लास्टिक टेप से लपेटा हुआ 06 पैकेट में कुल 11.801 कि०ग्रा० एवं 2. लालु कुमार के पास से अलग-अलग प्लास्टिक टेप से लपेटा हुआ 14 पैकेट में कुल 13.908 कि०ग्रा० गांजा बरामद किया गया। पकड़ाये व्यक्ति से बरामद गांजा से संबधित वैध कागजात की मांगकरने पर कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। तत्पश्चात पकड़ाये दोनों व्यक्ति के पास से बरामद गांजा, मोबाईल एवं बैग को विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया तथा उक्त दोनों व्यक्ति को अवैध गाजा का खरीद-बिक्री एवं परिवहन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में पतरातु थाना काण्ड सं0-131/2025. दिनांक 22.05.2025, धारा-20 (b) (i) (c)/25/29 एन०डी०पी०एस० एक्ट दर्ज किया गया है।गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम पताः-1. शत्रुधन कुमार, उम्र-25 वर्ष, पिता-राजन राय, ग्राम-सिकंदरा, थाना-बाढ़, जिला-पटना (बिहार) वर्तमान पता-रोड़ नं0-02 खटाल पी०टी० पी०एस० पतरातु, थाना-पतरातु, जिला-रामगढ़ ।2. लालु कुमार उम्र करीब 19 वर्ष, पिता राजेश्वर यादव, सा० लक्ष्मीपुर महाराजगंज, थाना-पंडरा, जिला-पटना (बिहार)।जप्त सामानों की विवरणः-1. गांजा कुल 25.709 कि० ग्रा०2. मोबाईल-023. बैग-05छापामारी टीम में शामिल सदस्यः-1. श्री गौरव गोस्वामी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकरी, पतरातु।2. पु०नि० सत्येन्द्र कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक पतरातु अंचल ।3. पु०अ०नि० शिवलाल कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी पतरातु थाना।4. पु०अ०नि० अजीत कुमार, पतरातु थाना।5. पु०अ०नि० विक्रम तिग्गा, पतरातु थाना।6. पु०अ०नि० शिवा कच्छप, पतरातू थाना।7. आ0/539 सुभान अंसारी, पतरातु थाना रिजर्व गार्ड।8. आ0/72 मुकेश कुमार मेहता, पतरातु थाना रिजर्व गार्ड।9. आ0/361 संतोष कुमार, पतरातु थाना।10. आ0/507 महेश कुमार, अंगरक्षक, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातु।11. आ0/394 बंटी कुमार, अंगरक्षक, पुलिस निरीक्षक पतरातु अंचल ।12. पत्तरातु थाना रिजर्व गार्ड।