
धनबाद:झारखंड मार्क्सवादी चिंतक लोकप्रीय मजदूर नेता पुर्व सांसद कॉम. ए के राय स्मारक स्थल का निर्माण कार्य को निरीक्षण करने हेतू भाकपा माले महासचिव कॉम.दीपांकर भट्टाचार्य, पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ. हलधर महतो, पोलित ब्यूरो सदस्य सह राज्य सचिव मनोज भक्त, केंद्रीय कमिटी सदस्य शुभेंदु सेन, गीता मंडल, आर डी मांझी नूतनडीह जगजीवन नगर केंद्रीय अस्पताल निर्माणधीन कॉ एके रॉय स्मारक स्थल पहुंचे। इस मौके पर माले जिला सहसचिव कार्तिक प्रसाद, स्मारक समिति के उपाध्यक्ष सम्राट चौधरी तथा सचिव सत्यनारायण कुमार के अलावा राम प्रकाश महतो, भगतु प्र. महतो तथा कई अन्य लोग मौजूद थे ।