
*पुलिस अधीक्षक, दुमका के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय एवं परिo पुलिस उपाधीक्षक, दुमका के नेतृत्व में साइबर विशेषज्ञ पुलिस अवर निरीक्षक राजीव रंजन नगर थाना द्वारा आर्चरी मैदान दुमका में एन सी सी की बालिकाओं के समक्ष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।*उक्त कार्यक्रम में दुमका पुलिस द्वारा डायल-112 पुलिस हेल्पलाइन नंबर की उपयोगिता, आवश्यकता एवं पुलिस द्वारा किए जाने वाले क्विक रिस्पांस के बारे में जानकारी दिया गया। सड़क सुरक्षा से संबंधित हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट का इस्तेमाल,नशे का सेवन कर वाहन नहीं चलने एवं यातायात के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। दहेज प्रथा, डायन बिसाही, महिला उत्पीड़न एवं नशाखोरी से पड़ने वाले बुरे प्रभावों के बारे में जानकारी दिया गया।*साइबर सुरक्षा से संबंधित डिजिटल अरेस्टिंग, ओटीपी शेयर नहीं करना, अनजाने लिंक एवं एपीके को डाउनलोड नहीं करना, अपने किसी पर्सनल इनफॉरमेशन को साझा नहीं करना एवं साइबर ठगी का शिकार होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल कर या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करने से संबंधित जानकारी दिया गया।