
महुदा : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाते हुए महुदा बाजार में बाघमारा विधायक शत्रुध्न महतो के नेतृत्व में भाजपा महुदा मंडल के सैकड़ो कार्यकत्ताओं ने तिरंगा यात्रा रैली निकाली,रैली में भारी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे । तिरंगा रैली महुदा पेट्रोल पंप से शुरू होकर महुदा बाजार होते हुए महुदा थाना के समीप पहुंचे,जहां रैली एक सभा में तब्दील हो गई,सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक शत्रुध्न महतो ने कहा कि सिंदूर ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने 22 अप्रैल को पहलगांव में निर्दोष लोगों की हत्या में शामिल आतंकियों को 22 मिनट में ही मिट्टी में मिला दिया जिन्होंने भारतीय महिलाओं के मांग का सिंदूर छीना था, साथ ही पूरे दुनिया को भारत की ताकत भी बता दिया,उन्होंने कहा कि पूरे देश में एकता के साथ आतंक को पनाह देने वाले पाकिस्तान को घुटने पर ला दिया ,इसी खुशी में तिरंगा रैली निकाली गई हैं। इस मौके पर धनबाद के सांसद ढुलू महतो भी कुछ देर के लिए तिरंगा रैली में शामिल हुए। मौके पर जिला महामंत्री धनेश्वर महतो, जिला उपाध्यक्ष शेखर सिंह,मंड़ल अध्यक्ष कार्तिक महतो,मंडल महामंत्री विकाश अग्रवाल, राजीव सिंह, अजय दास,चितरंजन दुबे,किशुन महतो,हरिपद महतो,संपद घोषाल, कमल महतो,सुभाष चन्द्र महतो,फूलचांद रवानी,हिमांशु शेखर रवानी, बिरजू रवानी ,जीतन रवानी,प्रमेन्द्र सिंह,हराधन गयाली , आदर मिश्रा, दिनेश प्रमाणिक,रंगलाल रवानी,धुरन हरि,कृष्णा रजक,बासुदेव रजक , उगा कुमारी, देवन गयाली,गणेश महतो,आनन्द महतो एवं अन्य मौजूद थे ।