
मुग्मा क्षेत्र में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल निरसा के प्रांगण में ज्ञान और मस्ती के इस पाठशाला में छात्रों के बीच जबरदस्त उत्साह दिखा। छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए दिनांक 20 मई से आज तक अतिरिक्त कक्षाओं के साथ समर कैंप का आयोजन किया गया। अतिरिक्त कक्षाओं के साथ समर कैंप में कक्षा 8 से 11 तक के 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साह से इसमें भाग लिया। जिसमें सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता , वाद -विवाद प्रतियोगिता, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, संगीत कला, शास्त्रीय नृत्य के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के खेल जैसे बैडमिंटन क्रिकेट ,वॉलबॉल, कबड्डी , खो-खो का आयोजन किया गया। प्राचार्य शुभाशीष चट्टोराज ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि समर कैंप बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास में सहायक सिद्ध होगा। हर एक बच्चे में कोई ना कोई प्रतिभा छिपी रहती है। जिसको सीखने की ललक बच्चों में रहती है। समर कैंप में ऐसे बच्चों को मौका दिया जाता है। इसलिए हमें पढ़ाई के साथ-साथ एक कला को साथ लेकर आगे बढ़ना चाहिए। जिनके अंदर कला होती है; वे अमर हो जाते हैं। साथ ही प्राचार्य ने अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शिक्षको के प्रति आभार व्यक्त किया तथा प्राचार्य ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि आने वाले वर्ष में और भी कक्षाओं को समर कैंप में शामिल किया जाएगा जिस विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों में उनके अंदर छिपी प्रतिभाओं सभी के समक्ष उजागर कर सकते हैं।