
सर्वसमिति से आनंद राज मिश्रा बने बिहार प्रदेश के युवा अध्यक्ष मनोनीतधनबाद:शुक्रवार को श्रीराम पाण्डेय की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद की एक बैठक धनबाद सरायढेला न्यु डाक्टर कालोनी में सम्पन्न हुई। जिसमें हमारे अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद के राष्ट्रीय यूवा अध्यक्ष विकास पाठक ने बिहार प्रदेश यूवा अध्यक्ष आंनन्द राज मिश्रा को मनोनीत किया है। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संस्थापक हृदय नारायण मिश्रा ने आंनन्द राज मिश्रा आह्वान किया कि नवचयनित प्रदेश यूवा अध्यक्ष आंनन्द राज हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के अभियान में खरा उतरेंगे। आनन्द राज ने कहा कि मैं अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संस्थापक तथा राष्ट्रीय यूवा अध्यक्ष तथा समस्त कार्यों का निर्वहन दृढ़ता से करुंगा। मौके पर उपस्थित श्रीराम पाण्डेय, सुरेश चंद्र तिवारी, बलराम उपाध्याय, विजय नारायण पाण्डेय,गणेश राजवंशी, इंद्रदेव रजक आदी ने आंनन्द राज मिश्रा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।सादर प्रस्तुत