
धनबाद जिला परिषद सभागार में जिला परिषद चेयरमैन शारदा सिंह जी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई | इस बैठक में सभी जिला परिषद के कर्मचारियों ने भाग लिया और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जिला परिषद चेयरमैन शारदा सिंह जी ने सभी कर्मचारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी अपने कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें। बैठक में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के अलावा कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई और आवश्यक निर्णय लिए गए। जिला परिषद चेयरमैन शारदा सिंह जी ने सभी कर्मचारियों को अपने कार्यों में सुधार लाने के लिए निर्देश दिए।