
झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने संगठन को मजबूत करने और आगामी संगठन चुनाव की तैयारियों में जुट गई । इसी कड़ी में धनबाद जिला कार्यालय में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राजद के प्रमुख नेताओं और चुनाव प्रभारी राजेश यादव ने जिले के सभी प्रखंड अध्यक्षों के साथ विचार-विमर्श किया।बैठक में संगठन को मजबूत करने और चुनावी तैयारियों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। राजद चुनाव प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि झारखंड में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया 5 जून से शुरू होकर 11 जून तक चलेगी। इस दौरान प्रत्येक प्रखंड से संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार कर प्रदेश नेतृत्व को भेजी जाएगी। इसके बाद प्रदेश स्तर पर जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी।राजेश यादव ने कहा, “धनबाद में पार्टी का आधार मजबूत है, लेकिन इसे और सशक्त बनाने की जरूरत है। इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभानी होगी।”बैठक में प्रखंड अध्यक्षों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में संगठन को मजबूत करने के लिए सुझाव और रणनीतियां साझा कीं। राजद नेताओं ने संगठनात्मक ढांचे को विस्तार देने और जनता के बीच पार्टी की पहुंच बढ़ाने पर जोर दिया।