
कतरास:कतरास महाविद्यालय के छात्र छात्राओं में भारी आक्रोश हैं बीते दिनों बीस मई को विश्वविद्यालय में बिनोद बिहारी महतो के प्रतिमा अनावरण समारोह रखा गया था, जिसमें मुख्य रूप से राज्यपाल और मुख्यमंत्री आए हुए थे। जिसमें विश्विद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी प्रकार के महाविद्यालय के छात्र छात्राएं को समारोह में बुलाया गया था, जिसमें की कतरास महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को समारोह में ड्रेस कोड के कारण विश्विद्यालय के एक क्लास रूम में जाने के बाद वो सभी छात्रों को विश्वविद्यालय में समारोह में आने के लिए मना किया गया महाविद्यालय के प्रोफेसर का कहना था कि काला दुप्पटा और काला पजामा होने के कारण सभी छात्रों को रोका गया था कि समारोह में नहीं जा सकते हैं। जिसके कारण महाविद्यालय के छात्रों में भारी आक्रोश है कि सभी विश्विद्यालय प्रथम बार आए हुए थे फिर भी ऐसा कारण हुआ कि हमलोग समारोह में नहीं जा पाए ऐसे ही अगले महीने या कुछ दिन बाद विश्वविद्यालय में महामहिम राष्ट्रपति महोदया आने वाली है जिसमें की वह समय पर भी सभी छात्र-छात्राओं को बुलाया जाएगा लेकिन हमलोग को फिर ड्रेस कोड काला पहने के कारण इस बार हमलोग कुछ भी नहीं सुनेंगे और महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं के तरफ से ये कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति महोदय आने वाली है जिसमें हम सभी जाना चाहते है इसको लेकर प्राचार्य से भी आग्रह किया गया है जिसमें सहमति जताया कि इस पर महाविद्यालय प्रशासन विचार करके बहुत जल्द निर्णय लिया जाएगा ।छात्र प्रतिनिधि :- तारिक अनवर का कहना है कि छात्रों को साथ ये अन्याय हुआ है इतने दूर से महत्वपूर्ण समय निकाल कर गया था और इसके बावजूद छात्रों को काला दुपट्टा और कला पजामा के कारण रोका गया था उसी प्रकार राष्ट्रपति महोदया आने वाली है उसमें अगर सभी छात्रों का ड्रेस कोड होने के कारण फीस समारोह में जाने से रोका जाएगा, इसलिए आए दिन बहुत सारे छात्र का कहना है कि ड्रेस कोड बदलवाना चाहिए ड्रेस से काला रंग हटेगा तो सभी प्रकार के समाहोह में जाने की अनुमति मिल सकती है, इसलिए प्राचार्य से बात हुई वो आश्वासन दिए कि इस पर विचार किया जाएगा।मौके पर शाहबाज खान, अमन खान, प्रदीप कुमार, इमरान खान , आकाश सिंह उपस्थित थे।