
जोगता पुलिस को उस वक़्त एक बड़ी सफलता हात लगी जब अपराध को अंजाम देने के फिराक में लगे एक अपराधी को हथियार के साथ मौक़े से गिरफ़्तार किया गया। दरअसल बुधवार की देर रात वरीय पदाधिकारी महोदय को मिले गुप्त सूचना के बाद महोदय के निर्देशानुसार पुलिस की एक विशेष टीम ने जांच अभियान के दौरान बाइक पर सवार एक अपराधकर्मी रौशन कुमार उर्फ रौशन भारती को हथियार के साथ गिरफ्तार किया।दरअसल विशेष जांच अभियान के दौरान पुराना श्याम बाजार, सी०आई०एस०एफ० कैम्प के समीप मोड़ पर एक सफेद रंग का अपाची मोटरसाईकिल पंजीयन संख्या – JH10CZ-6099 को जांच के दौरान रोका गया, जिसके उपरांत बाइक सावर एक अपराधर्मी रौशन कुमार उर्फ रौशन भारती को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया। पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ पकड़ाये अभियुक्त के द्वारा दिये गये बयान के आधार पर इसके एक अन्य सहयोगीयों तथा मोटरसाईकिल पर सवार दूसरे व्यक्ति के विरुध छापामारी जारी है। गिरफ्तार युवक का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।गिरफ्तार अभि० का नाम -रौशन कुमार उर्फ रौशन भारती, उम्र-करीब 28 वर्ष, पिता- रामचन्द्र भुईया उर्फ राजकुमार भारती, पता- सिजुआ 10 नंबर मोड़, थाना- जोगता, जिला-धनबाद।बरामदगी -1 एक देशी पिस्टल2. कारतूस – जिन्दा 2 पीस जिसके पेंदे में KF 7.65 लिखा हुआ3. मोटरसाईकिल TVS Apachi रजिस्ट्रेशन नंबर – JH10CZ-6099आपराधिक इतिहास-(1) जोगता थाना कांड संख्या-01/2018, दिनांक 09/01/18, धारा-452/386/387/427/323 /504/506/34 भा०द०वि०, आरोप पत्र संख्या-02/18, दिनांक-31/01/2018(2) जोगता थाना कांड संख्या-03/2025, दिनांक-18/02/2025, धारा-191 (2)/191(3) /109/126(2)/115(2)/352/351(3) BNS एवं 27 Arms Act 1