
धनबाद: गुरुवार को श्री लालजी प्रशिक्षण केंद्र तथा भूमिहार महिला समाज धनबाद के तरफ से समाज सेवा हेतु रणधीर वर्मा चौक पर शरबत तथा पेयजल की सेवा की गयी । इस कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर भक्ति सिंह तथा इश्मिता सिंह की देखरेख में किया गया । इस कार्यक्रम का मकसद इस गर्मी से राहगीरों को राहत प्रदान करना था । इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे श्री लालजी प्रशिक्षण केंद्र तथा भूमिहार महिला समाज के सदस्यों का सहयोग रहा ।