
गोविंदपुरी स्टेशन से चलेंगी 100 ट्रेनें, कानपुर सेंट्रल का घटेगा लोड; 22 मई को पीएम मोदी करेंगे लोकार्पणगोविंदपुरी स्टेशन अब आधुनिक सुविधाओं से लैस होकर तैयार है। प्रधानमंत्री मोदी 22 मई को इसका लोकार्पण करेंगे। अगले साल तक यहाँ से 100 ट्रेनें चलेंगी जिससे कानपुर सेंट्रल स्टेशन का लोड कम होगा। अभी यहाँ 60 ट्रेनें चल रही हैं जिनमें 12 प्रयागराज जा रही हैं। स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकसित किया गया है जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी।