
धनबाद। मंगलवार को हाड़ी जाति समाज सुधार समिति एक सामाजिक संस्था के जिला पदाधिकारीगण समिति के जिला सुचना मंत्री रंजीत हाड़ी के पिता पांचू हाड़ी का कुशल क्षेम पूछने सेन्ट्रल हॉस्पिटल पहुंचे।अध्यक्ष किशोर हाड़ी, कार्यकारी अध्यक्ष कार्तिक हाड़ी, महासचिव भुचू हाड़ी रक्षा मंत्री भोला हाड़ी, जिला युवा सचिव दिनेश हाड़ी अन्य सभी लोगों ने पांचू हाड़ी का हाल-चाल लिया और जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की।पदाधिकारियों ने जिला सुचना मंत्री रंजीत हाड़ी से इस मामले में जानकारी ली।रंजीत हाड़ी ने बताया कि उनके पिता पांचू हाड़ी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई गई हैऔर उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। रंजीत हाड़ी ने सभी पदाधिकारियों का आभार भी जताया जिन्होंने अस्पताल आकर उनके पिता का कुशल क्षेम पूछा. पदाधिकारियों ने चिकित्सकों से भी इलाजरत पांचू हाड़ी के स्वास्थ्य की प्रगति पर जानकारी ली।