
सहारनपुर: इस समय पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के दिशा निर्देश पर एवम एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल तथा एसपी देहात सागर जैन के सख्त निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई की जा रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए *थाना फतेहपुर प्रभारी सचिन पूनिया* के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक जितेन्द्र राणा एवम विजयपाल सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ आज चैकिंग के दौरान ग्राम भैसराऊ से ग्राम रजापुर की और जाने वाले रास्ते स्थित एक बाग से एक ऐसे तमंचा धारी बदमाश तौय्यब उर्फ तैय्यब पुत्र फुरकान निवासी ग्राम कालेवाला थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ पकड़ा,जिसके द्वारा भोले भाले लोगों को देशी तमंचा दिखाकर डराने धमकाने का काम किया करता था। पुलिस की इस कार्रवाई से फतेहपुर क्षेत्र निवासी ग्रामीणों ने एक बडी राहत की सांस ली।इसके अलावा *थाना नानौता प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रोहिताश सिंह एवम महिला उपनिरीक्षक राधा चौहान ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए दहेज हत्याकांड में फरार चल रही एक युवती आरती उर्फ सोनिया पुत्री ओमपाल निवासी ग्राम भावसी रायपुर हाल निवासी गांव कुराली थाना रामपुर मनिहारान को सोना अर्जुनपुर मोड़ से गिरफ्तार किया।आपको बता दें,कि इस दहेज हत्याकांड में मृतका अनिता उर्फ निकिता के परिवार वालों द्वारा पंजीकृत मुकदमे में पति विशाल एवम ननन्द आरती उर्फ सोनिया को नामजद किया गया था।पुलिस ने सोनिया को गिरफतार कर लिया।इसके अलावा *थाना मण्डी प्रभारी बीनू सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम खाताखेडी चौकी प्रभारी अतुल कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले वांछित युवक आबाद पुत्र रियाज निवासी कठहल कालोनी खाताखेडी को काफी मशक्कत के बाद चौकी कटहरा प्रथम के पास स्थित एक कालोनी के कब्रिस्तान से गिरफतार किया।इसके अलावा *कोतवाली नगर प्रभारी सुनील नागर* के कुशल निर्देशन वाली साइबर हेल्प डेस्क टीम कम्प्यूटर आपरेटर अनुज चौधरी एवम महिला कांस्टेबल मोना चौधरी ने अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से साइबर ठग द्वारा धोखाधड़ी से पीड़ित मौहम्मद शादाब निवासी चकरोता रोड से ठगी गई 75000 रूपए की शत प्रतिशत धनराशि पीड़ित के बैंक खाते में कराई वापस।पीड़ित शादाब ने *इंस्पेक्टर सुनील नागर* सहित उनकी पुरी पुलिस टीम का किया शुक्रिया अदा।इसके अलावा *थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामकुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए दो शातिर वारंटियों आजाद पुत्र अजब सिंह एवम सुरेन्द्र पुत्र सतपाल दोनों ही निवासी नगंला उर्फ नसीराबाद को दबिश के दौरान किया गिरफतार।जबकि *थाना तीतरों प्रभारी सुरेन्द्र कुमार* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विकास तोमर ने भी अपनी सहयोगी टीम के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए तीन शातिर वारंटियों जुनैद पुत्र रियासत,नदीम पुत्र रकमदीन एवम असद पुत्र नासीर तीनों ही निवासी ग्राम बालू को दबिश के दौरान किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना नागल प्रभारी रमेश चन्द्र सिंह* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक महेश चंद ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान पाण्डौली रोड स्थित रेलवे ब्रिज के नीचे से एक तमंचा धारी बदमाश उस्मान पुत्र अब्दुल रहीम निवासी ग्राम पाण्डौली को एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं *इंस्पेक्टर रमेश चन्द्र सिंह* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक महेश चंद ने ही माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी मसरूर पुत्र याकूब निवासी ग्राम नन्हेडा बुडढाखेडा को किया गिरफतार।जबकि *थाना मिर्जापुर प्रभारी अजय कुमार* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक भूपेश शर्मा ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान शेरपुर पेलो के पास से एक कच्ची शराब माफिया जसबीर पुत्र विक्रम निवासी ग्राम शेरपुर पेलो को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफतार किया।जिसके कब्जे मौके से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब,60 लीटर शराब खाम एवम शराब बनाने के उपकरण किए बरामद।