
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) द्वारा नवनियुक्त महिला उद्यमियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।इसमें सीएससी द्वारा दिए जाने वाली पीएम विश्वकर्मा, ई-श्रम, श्रमदान पोर्टेल, डिजी पे, पैनकार्ड, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण सर्विसेस की संपूर्ण जानकारी दी गई।सीएससी जिला प्रबंधक मोहम्मद अंजर हुसैन ने बताया कि इन सभी महिला उद्यमियों को सीएससी से जोड़ने का प्रमुख कारण उनकी अपनी मासिक आय को बढ़ाना तथा डिजीटल क्षेत्र में सशक्त करना है।