
धनबाद : एसडीडी माइंड मंत्रा अबेकस सरायढेला सेंटर के छात्रों ने बंगाल के दुर्गापुर में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गौरवपूर्ण सफलता प्राप्त की है। इस प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, आसनसोल, बांकुरा और बर्दवान जिलों से कुल 700 छात्रों ने भाग लिया। वहीं धनबाद सराढेला सेंटर से केवल 18 छात्रों ने प्रतिभागिता की, आश्चर्यजनक रूप से, इनमें से 15 छात्रों ने पुरस्कार प्राप्त कर धनबाद का नाम रोशन किया।सभी विजेता छात्र टॉप 10 की रैंकिंग में शामिल रहे। मुख्य विजेताओं ओवरऑल रैंकिंग में श्रेयष्ठ व हर्षित प्रथम स्थान,शानविका व अयान कर्ण द्वितीय स्थान,हर्षिता तृतीय स्थान,रेयांश चतुर्थ स्थान,त्रिश्मय चतुर्थ स्थान,परी सातवां स्थान पर रहे।लिखित परीक्षा में ,श्रेयष्ठ व अयान कर्ण तीसरा हर्षित पांचवां,हर्षिता दसवां पर रहे।यह शानदार प्रदर्शन धनबाद के बच्चों की प्रतिभा, मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का प्रमाण है। इस सफलता पर सभी प्रतिभागियों, उनके अभिभावकों और प्रशिक्षकों को हार्दिक बधाई दी गई।