
धनबाद : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा वीरेंद्र कुमार तिवारी के आदेश पर सोमवार को अवर न्यायाधिश सह सचिव डालसा मयंक तुषार टोपनो ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वर्चुअल )के माध्यम से केंद्रीय कारा हजारीबाग में धनबाद जिले के सजावार बंदियो से बातचीत किया।इस दौरान वहां पर रह रहे बंदियों के रखरखाव एवं उनके मुकदमे से संबंधित सभी पहलुओं को जाना, साथ ही बंदियों की माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय में लंबित उनके मामलों की स्थिति की जानकारी दी।जिन बंदियों का अपील ऊपरी न्यायालय में नहीं हो सका है उन सबको निशुल्क विधिक सहायता के तहत बंदी आवेदन के बारे में बताया गया।इस मौके पर डालसा सहायक अरुण कुमार , एलएडीसीएस के डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक लीगल एड डिफेंस काउंसिल शैलेंद्र झा, सुमन पाठक एवं सोमित मंडल ने अपनी अहम योगदान दिया ।